दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ की पूर्णारतीजोधपुर। मसूरिया पहाड़ी स्थित श्री भीड़ भंजन बालाजी मंदिर में प्रेमदास महाराज के बरसी उत्सव को लेकर दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। श्रीमद् जगतगुरु वैदही वल्लभ देवाचार्य महाराज ने बताया कि रामायण का अखंड पाठ दो दिन तक निरंतर चलता रहा। यह पाठ आज पूर्णारती के बाद संपन्न हुआ। इसके पश्चात बाहर से आए महात्माओं एवं भक्तो को प्रसादी वितरित की गई।