जोधपुर। मानव परमार्थ के उद्देश्य से रामलाल गौड़-गंवरी देवी की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में गौड़ (गील) परिवार बोरावास की ओर से माता का थान अस्सी फीट रोड स्थित नृसिंह विहार में चल रही भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में कथावाचक हेमंत दाधीच महाराज ने कृष्ण भगवान व भागवत कथा की महिमा का वर्णन सुनाया।
महाराज ने बताया कि भक्त नरसी बाल्यावस्था में बोल नहीं पाते थे तब उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया और संतों के आशीर्वाद से उनको वाणी का लाभ प्राप्त हुआ। आयोजक राजेश गौड़ व महेंद्र गौड़ ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक कथा का वाचन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन अनेक श्रद्धालु कथा का रसपान कर रहे हैं। कथा दो दिसंबर तक चलेगी। कथा के दौरान बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें शुगर तथा आंखों की जांच व इलाज निशुल्क किया जाएगा।