जोधपुर। शहर के सिटी पुलिस मोहल्ले में स्थित राजस्थान के एकमात्र श्याम वराह मंदिर में देव प्रबोधिनी एकादशी को शुरू हुआ भीष्म पंचक मेला महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ। पांच दिनों से उपवास कर रही महिलाओं ने मंदिर में नारियल और चने की दाल का प्रसाद चढ़ाया। महिलाओं ने दीपक व अगरबत्ती जला कर मनौती मांगी। आसपास के गांवों की हजारों महिलाओं ने पांच दिनों में जोधपुर आकर इस मंदिर मे दर्शन किए। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु के वराह अवतार ने पृथ्वी को समुद्रतल से उठा कर अंतरिक्ष में पुनसर््थापित किया था इसलिए कार्तिक शुक्ल एकादशी को भगवान के शयन से जागने के बाद पूर्णिमा तक महिलाएं व्रत रख कर उनकी विशेष पूजा-अर्चना करती हैं।