जोधपुर। शहर के समाजसेवी विष्णुचन्द्र प्रजापत को चार दिसम्बर को नई दिल्ली के भारतीय कला केन्द्र में नेशनल आईकॉन अवार्ड-2023 से सम्मानित किया जाएगा।प्रजापत 40 वर्षो से मानव मात्र की सेवा में समर्पित रहते हुए निशुल्क सामूहिक विवाह, शिक्षण प्रशिक्षण, बहुउपयोगी शिविरों, लावारिश शवों का अन्तिम संस्कार, अस्थियों का गंगा में विसर्जन, कोविड-19 के समय सेवाएं, भोगीशैल परिक्रमा यात्रा का आयोजन व संचालन, बाबा रामदेव मेले सहित विभिन्न प्रकार की सेवाएं के साथ कला संस्कृति व ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण व संवद्र्धन के लिए तत्पर रहते है। इन सेवा कार्य को देखते हुए वीर दुर्गादास राठौड लाइफ टाइम सम्मान, डा. बीआर अम्बेडकर फैलोशिप नेशनल सम्मान, जिला प्रशासन द्वारा छह बार, नगर निगम जोधपुर, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, महिला बाल कल्याण विभाग, देवस्थान विभाग, सहित कई विभागों एवं समितियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।