जोधपुर। एक महिला ने हत्या प्रयास का मामला दर्ज होने के कई दिन बीतने के बाद भी आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। ज्ञापन अखिल जैन श्वेतांबर, यति महात्मा, गुराँसा गौरजी समाज संस्थान के बैनर तले दिया गया।पीडि़त महिला महामन्दिर निवासी सुनिता जैन ने बताया कि उसकी शादी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 निवासी मुकेश जैन के साथ हो रखी है। पिछले दस साल से वह उसके साथ मारपीट एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है। उसके अन्य महिला से भी अवैध संबंध है। इसको लेकर गत 19 अक्टूबर को उसने मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की नीयत से फिनायल भी पिला दिया था। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसको लेकर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में मामला भी दर्ज करवाया गया लेकिन अभी तक आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं हुई है जबकि आरोपी व उसके साथी उसे व उसके परिजनों को धमकियां भी दे रहे है। ज्ञापन में आरोपी पति की गिरफ्तारी की मांग की गई है।