जोधपुर। जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा सरदारपुरा द्वारा आचार्य महाश्रमण की शिष्या साध्वी कुंदन प्रभा ठाणा-4 के सानिध्य में मंगल भावना समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का मंगलाचरण तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी श्रावक श्राविका समाज ने एक-एक करके अपने भावों की प्रस्तुति दी। महिला मंडल, कन्या मंडल, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश जीरावला, महिला मंडल मंत्री चेतना घोडावत, तेयुप सरदारपुरा मंत्री मिलन बांठियां, टीपीएफ से राजेन्द्र मेहता, सरिता बैद, ज्ञानशाला संयोजक बीआर जैन, सारिका बाफना, अर्चना बुरड, गुलाब भंडारी, ट्विंकल जैन, जीवराज तातेड़, मुस्कान पटावरी द्वारा सुमधुर गीतिका के संगान व संभाषण द्वारा अपने भावों की प्रस्तुति दी। साध्वी विद्युत प्रभा, साध्वी किरण यशा व साध्वी चारित्रप्रभा ने श्रावक समाज को जागरूकता बनाये रखने की बात कही। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा द्वारा सम्यक दर्शन कार्यशाला में संपूर्ण भारत में कुसुम जैन को प्रथम व चंद्रा जीरावला को द्वित्तीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। साथ ही परिषद द्वारा भजन मंडली में नियमित रूप से सेवाएं देने हेतु जितेन्द्र गोगड, सुनील बैद और नरेन्द्र सेठियां का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन महावीर चोपड़ा ने किया।