बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी आधिकारिक बयान जारी कर दी गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज बुधवार को हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ के अनुबंध को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ के अनुबंध की अवधि भी खत्म हो गई थी। बीसीसीआई ने इस पर चर्चा और सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
बीसीसीआई ने एनसीए के प्रमुख और स्टैंड-इन मुख्य कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण के प्रयासों की भी सराहना की है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे टीम इंडिया के साथ अपना कार्यकाल जारी रखेंगे। बीसीसीआई ने सभी के अनुबंध का समय बढ़ा दिया है। इसके साथ ही बताया गया है कि टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ का दूसरा कार्यकाल 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका का दौरे से शुरू होगा।