जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष रणजीत जोशी की अध्यक्षता में हुई।
महासचिव गिरधरसिंह भाटी ने बताया कि बैठक में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए टीनशेड, सहित अधिवक्ताओं के वेलफेयर के किए जाने वाले विकास कार्य का अनुमोदन किया गया। वहीं महासचिव गिरधरसिंह भाटी ने वार्षिक प्रतिवेदन व लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही आगामी प्रस्तावित चुनावों से संबंधित कई मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की गई। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोकुलेश बोहरा, सहसचिव दीपक थानवी, पुस्तकालय सचिव माया गहलोत, कोषाध्यक्ष देवाराम चौधरी सहित अन्य सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।