जोधपुर। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति जोधपुर, क्रमांक -1 की बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा-कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में केन्द्रीय सरकार के कार्यालय, केन्द्रीय सरकार के निगमों, उपक्रमों के प्रमुखों व उनके प्रतिनिधियों तथा राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय नई दिल्ली से पधारे सहायक निदेशक नरेन्द्र सिंह मेहरा ने भाग लिया। राजभाषा अधिकारी शिवचरण बैरवा ने अध्यक्ष तथा सहायक निदेशक सहित सभी सदस्यों का स्वागत किया।
डीआरएम ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में नराकास जोधपुर के सभी सदस्य कार्यालय अपने कार्य निष्पादन में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार राजभाषा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। राजभाषा नीति, नियम एवं अधिनियमों का कार्यान्वयन हम सबका सामूहिक प्रयास है जिसे सभी अपने-अपने कार्यालय में लागू करवाना हम सबका संवैधानिक दायित्व है। केंद्र सरकार के कार्यालयों, निगमों व उपक्रमों आदि में हिंदी का प्रचार-प्रसार बहुत तेजी से बढ़ा है। आगे भी सभी सदस्य कार्यालय राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास करते रहेंगे।
बैठक में सचिव राजभाषा अधिकारी ने कार्यसूची पर विस्तार से चर्चा की तथा जिन कार्यालयों के अनुपालन में कमी थी उनकों सुधार करने का निवेदन किया। बैठक के अंत में अध्यक्ष एवं सहायक निदेशक द्वारा राजभाषा हिंदी में सर्वाधिक व प्रशंसनीय कार्य करने वाले सदस्य कार्यालयों को राजभाषा शील्ड व प्रशस्ति –पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। बड़े कार्यालयों की क श्रेणी मे विजेता भारतीय जीवन बीमा निगम जोधपुर, ऑयल इंडिया लिमिटेड और मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर कार्यालय उपविजेता रहे तथा ख श्रेणी में विजेता नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ,जोधपुर व भारतीय विमानपत्तनन प्राधिकरण उपविजेता रहा तथा तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त कार्यालय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक के अंत में नरेंद्र सिंह मेहरा ने राजभाषा के प्रयोग प्रसार के सबंध महत्वपूर्ण मार्ग दर्शन किया। बैठक के समापन में राजभाषा अधिकारी शिवचरण बैरवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।