जोधपुर। जोधपुर के प्रसिद्ध जादूगर और शिरोमणि पुरस्कार विजेता जादू रत्न विनोद कौशिक को वल्र्ड मैजिक कॉन्फ्रेंस 2024 का ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया गया है।आईबीएम ब्रांच ग़ाजिय़ाबाद यूपी के अध्यक्ष जादू रत्न शिव कुमार शर्मा ने बताया कि अगले साल सितम्बर में आईबीएम दिल्ली वल्र्ड मैजिक कॉन्फ्रेंस आयोजित होने जा रही है। ज्ञात रहे कि जादूगर विनोद कौशिक को पूर्व में भी बहुत सारे जादूगरी के अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।