जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार मतगणना के लिए तैयार कक्षों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियोंं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना के दिन पॉलीटेक्निक परिसर में स्थापित होने वाले मीडिया सेंटर की तमाम व्यवस्थाओं, मीडिया की एंट्री तथा पार्किंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया। साथ ही मतगणना स्थल एवं ईवीएम मशीनों के चाक चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त का बारीकी से निरीक्षण किया।इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त देवेंद्र कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, डीसीपी (पश्चिम) गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जय नारायण मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ. सुनीता पंकज सहित संबंधित प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।