जोधपुर। जॉयन्ट्स ग्रुप फेडरेशन नौ की यूनिट काउंसिल मीटिंग प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र गेलडा व यूनिट एक के डायरेक्टर राकेश जालानी के आतिथ्य में आयोजित की गई।बैठक में जॉयन्ट्स ग्रुप ब्लू सिटी सहेली की अध्यक्ष कुसुम जैन को सात माह में पैंसठ सेवा कार्यों के प्रोजेक्ट पूर्ण करने के लिए आउट स्टैंडिंग अध्यक्ष, भारती राठी को आउट स्टैंडिंग सचिव तथा ग्रुप को जॉयन्ट्स वीक का अवार्ड प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र गेलडा व यूनिट एक के डायरेक्टर राकेश जालानी ने देकर सम्मानित किया। बैठक में ग्रुप अध्यक्ष कुसुम जैन ने बताया कि इस वर्ष ग्रुप ने बिरामी में स्थाई प्रोजेक्ट के तहत गायों के लिए एक टीन शेड बनवाया तथा मासिक सेवा कार्यो के प्रोजेक्ट भी चल रहे है। अवॉर्ड सेरेमनी मे अशोक मेहता, अशोक जौहरी, विरेन्द्र मोहनोत, सुधीर जैन, ओम जैन, संतोष गेलडा, प्रमिला मेहता, आशा जालानी, मधु जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।