जोधपुर। एसोसिएशन ऑफ फिजिसिन्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के हाल ही घोषित हुए चुनाव परिणाम में जोधपुर के डॉ. गौतम भंडारी सदस्य निर्वाचित हुएचुनाव में पश्चिम बंगाल के डॉ. ज्योतिमय पाल निविरोध अध्यक्ष चुने गए। अजमेर के डॉ. संजीव माहेश्वरी आईसीपी के वाइस डीन और जयपुर के डॉ. पुनीत रिजवानी पीआरएफ सदस्य चुने गए। डा. गौतम भंडारी के चुनाव में विजयी होने पर एपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोटा के डॉ.गिरीश माथुर व पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके पारीक ने बधाई दी। एपीआई राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अरविंद जैन, जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. आलोग गुप्ता ने भी प्रसन्नता व्यक्त की। डॉ. गौतम भंडारी वर्तमान समय में एपीआई जोधपुर चैप्टर के मानद सचिव के पद पर कार्यरत है।