-0.9 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

नवजीवन संस्थान में पांच बालिकाओं का सामूहिक विवाह समारोह कल

जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सोलहवें सेक्टर स्थित नवजीवन संस्थान परिसर में शुक्रवार शाम को पांच बालिकाओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस विवाह सम्मेलन की रस्में शुरू हो गई है।
संस्थान के राजेन्द्र परिहार ने बताया कि नवजीवन संस्थान में रहने वाली आरती, अंजू, अंकिता, रानी व तनू के सामूहिक विवाह की वैवाहिक रस्मों का आगाज बुधवार शाम पूर्व सांसद गजसिंह व महिला बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने गणपति स्थापना से किया गया। इस दौरान पड़ले की रस्म हुई। इसमें परिणय सूत्र में बंधने वाली बेटियों के ससुराल वाले अपनी नववधुओं के लिए कपड़े, आभूषण, गहनें, मिठाई आदि लेकर आए। वहीं इसके बाद मिलनी हुई जिसमें घराती की भूमिका निभा रहे संस्था प्रभारी परिहार सहित अन्य गणमान्य लोग बालिकाओं के ससुराल वालों से हाथ जोडक़र व एक-दूसरे के गले लगकर मिले। बाद में संस्था परिसर में महिला संगीत कार्यक्रम हुआ। इसमें फिल्मी व मारवाड़ी गीतों पर संस्था की बालिकाओं आदि ने एक से बढक़र एक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। परिहार ने बताया कि इन पांच बालिकाओं का विवाह समारोह शुक्रवार शाम को संस्थान परिसर में होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles