पाली दिव्यांगों के लिए काम कर रहे डॉ. वैभव भंडारी एक बार फिर से पाली का मान बढ़ाने जा रहे हैं, उन्हे यशवंत केलकर और हेलन केलर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यहां खास बात यह है कि एबीवीपी ने पूरे देश से सिर्फ तीन लोगों का चयन अपने सबसे प्रतिष्ठित यशवंत केलकर युवा पुरस्कार के लिए किया है जिसमें वैभव भी शामिल हैं। नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसएबल्ड पीपल द्वारा वर्ष 2023 के पुरस्कारों में देशभर से 3 ही प्रतिभाओं को रोल मॉडल श्रेणी में हेलन केलर पुरस्कार देने की घोषणा की है। ये पुरस्कार 9 व 10 दिसंबर को नई दिल्ली में दिए जाएंगे। गौरतलब है की किस विभाग में किस दिव्यांगजन का कार्य किस स्तर पर अटका पड़ा है और कब तक पूरा होने पर उन्हे राहत मिलेगी इस प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए डॉ. भंडारी के पास युवाओं की पूरी टीम है। और तो और वैभव देशभर के दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित मरीजों व उनके अभिभावकों से भी संपर्क में रहते हैं। गत एक दशक से भी अधिक समय से इस पुनीत कार्य में जुटे भंडारी को राष्ट्रपति राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है, जिससे पाली का मान भी बढ़ा है।