-0.9 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

हजरत शाह मोहम्मद अख्तर आलम का उर्स मनायाचादर पेश कर देश में अमन-चैन व भाईचारे की दुआएं मांगी

जोधपुर। हर साल की तरह इस बार भी पीरे तरीकत हजरत सूफी शाह मोहम्मद अख्तर आलम साहब उर्फ बाबूजी हजरत र. अ शाह खेतानाडी में उर्स बड़ी ही सादगी और एहतराम से हजरत सूफी शाह मोइनुद्दीन जिलानी सीकर वाले पीर साहब की जेरे सरपरस्ती में मनाया गया।
झंडे की रस्म से उर्स की शुरुआत हुई और कुरान खानी की गई। बाद नमाजे असर खेतानाडी कब्रिस्तान स्थित मजार ए अकदस पर चादर पेश की गई। उर्स के दौरान जायरिनों के लिए लंगर व नात ख्वानी एवं महफिले समां का आयोजन किया गया जिसमें मशहूर कव्वाल इकबाल कादरी ने सूफियाना कलाम पेश किए। इस अवसर पर खादिम सूफी शाह मोहम्मद अनवर आलम ने मुरीद एवं खुल्फा हजरात का माल्यार्पण किया। सज्जादा नशीन दरगाह बिस्मिलियां सीकर शरीफ के हजरत सूफी शाह मोइनुद्दीन जिलानी ने पीरे तरीकत और औलिया इकराम के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर देश में तरक्की शांति अमन भाईचारे की दुआ की गई। उर्स के समापन पर उन्होंने आए हुए मुरीद अकीदतमंदों और आमजनों का शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles