जोधपुर। न्यू चांदपोल रोड पर बरकतुल्लाह कॉलोनी स्थित हजरत इश्क अली शाह रहमतुल्ला अलैहि का उर्स 12 दिसंबर को झंडे की रस्म के साथ शुरू होगा।मुत्तवली राजू खान ने बताया कि उर्स की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उर्स के बैनर का विमोचन किया गया। इस दौरान मोहम्मद हारून, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद सदीक, अकबर, जोधाणा जागरुक मंच के संस्थापक साजिद खान, अमजद, छोटू खान, सलीम खान, मुस्तफा, मोहम्मद यूनुस, सादिक खान, आजम खान, मोहम्मद इरफान, विक्की, मोइनुद्दीन मनचला, अनवर, आबिद, मोहम्मद जावेद आदि उपस्थित थे।