जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के टेप्से एवं हेप्सन केन्द्र तथा रूद्राक्ष एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व दिव्यांगता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मानसिक मंदता जागरूकता दिवस मनाया गया।इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के बीएड विशेष शिक्षा, एडीसीजीसी, पीजी डीआरपी तथा रूद्राक्ष एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के विशेष शिक्षा में डिप्लोमा आईडी एवं एचआई के प्रशिक्षुओं ने दिव्यांगता जागरूकता संबन्धित पोस्टर प्रतियोगिता में अपने भावों को कागज़ पर उकेरा। कार्यक्रम में कुछ प्रशिक्षुओं द्वारा कविता के माध्यम एवं स्लोगन से भी दिव्यांग बच्चों की भावनाओं को अभिव्यक्त किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का आग़ाज करते हुए केन्द्र निदेशक डॉ. हेमलता जोशी ने इस कार्यक्रम में भाग ले रहे दोनों संस्थानों के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रशिक्षुओं में उत्साह एवं सृजनात्मकता को तो बढ़ाते ही हैं साथ ही समाज में भी दिव्यांगता के प्रति संवेदनशीलता एवं जागरूकता बढ़ाते हैं।रूद्राक्ष एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सचिव डॉ. योगेन्द्र सिंह शेखावत ने कार्यक्रम के संयुक्त आयोजन एवं इसे सफल बनाने हेतु केन्द्र निदेशक डॉ. हेमलता जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोसायटी के प्रशिक्षुओं एवं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओं का संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेना अपने आप में एक नया प्रयास है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये। पोस्टर प्रतियोगिता में बीएड विशेष शिक्षा गु्रप, एडीसीजीसी ग्रुप में तथा डिप्लोमा ग्रुप आईडीडी एवं एचआई में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम डॉ. मनीषा जैन, डॉ. कंचन गोदारा, डॉ. चंद्रकला गोस्वामी, लक्ष्मी प्रजापत, अन्नपूर्णा पाण्डेय, हरीश आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हिमान्शु स्वादिया ने केन्द्र निदेशक डॉ. हेमलता जोशी तथा रूद्राक्ष एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सचिव डॉ. योगेन्द्र सिंह शेखावत को इस आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।