जोधपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड जीत के बाद पहली बार जोधपुर आए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधियों ने जोश और उत्साह के साथ जोरदार स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए भाजपा नेता एयरपोर्ट पर लाइन में खड़े रहे।केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को सुबह जोधपुर पहुंचे। विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद वह पहली जोधपुर आए। यहां एयरपोर्ट के बाहर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ के नेतृत्व में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और नारेबाजी की। निगम पार्षद, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उन्हें साफा पहनाया और फूल मालाओं से स्वागत कर राजस्थान में प्रचण्ड जीत की बधाई व शुभकामना दी। स्वागत अभिनंदन के लिए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि हमारा नेता कैसा हो, गजेंद्र सिंह जैसा हो। इस पर शेखावत ने मुस्कराते हुए कहा कि तुम्हारा नेता बने 20 साल हो चुके हैं मुझे। इस पर वहां मौजूद सभी कार्यकर्ता हंसने लगे। शेखावत और कार्यकर्ताओं के बीच इस मजाक का वीडियो भी सामने आया है जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।