जोधपुर। श्री काया पलट जन सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित करने का अभियान शुरू किया गया है।
समिति अध्यक्ष आनंद दवे ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसके घर में अनुपयोगी ऊनी कपड़े पड़े है वह डोनेट कर सकता है जिससे किसी जरूरतमन्द को सर्दी से राहत मिल सके। समिति के सुमित चौहान ने बताया कि ऐसे कपड़े, कम्बल, जैकेट जिन्हे हम लबे समय से उपयोग नहीं कर रहे है उन्हें इधर उधर फेंकने से अच्छा है कि आप उन्हें हमें डोनेट करे ताकि जरुरतमंद लोगों तक मदद पहुंच सके। इसी कड़ी में आज समिति ने नए और पुराने कपड़े चांदपोल श्मशान के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों और बच्चों को वितरित किए। साथ ही बिस्किट, चिप्स आदि भी बांटे गए। इस अवसर पर संस्था के जयकिशन, नवीन सैन, सुनील बारसा, हर्षित, सुमित चौहान, राकेश पुरोहित, जयेश चौहान, नरेंद्र गहलोत, कैलाश खटोड़ आदि उपस्थित थे।