जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेक्शन विज्ञान संकाय में 11 दिसम्बर से डिजिटल लिट्रेसी की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके पोस्टर का विमोचन आज कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कार्यशाला संयोजक डॉ. संगीता लूंकड़ एवं समन्वयक डॉ. रचना वर्मा ने बताया कि कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न अशैक्षणिक कर्मचारी हिस्सा लेंगे जो कि विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं केन्द्रीय कार्यालय में कार्यरत हैं। इस कार्यशाला में आज के परिवेश में डिजिटल लिट्रेसी के महत्व को पुराने कर्मचारी एवं नये कर्मचारियो को शिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस कार्यशाला में 30-40 अशैक्षणिक कर्मचारियो को प्रारम्भिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में एमएस वर्ड आदि में कार्य करने के तरीके को विस्तृत रूप से कंप्यूटर पर अभ्यास करवाया जाएगा। इसके अलावा कंप्यूटर पर इन्टरनेट के विभिन्न प्रयोगों पर कार्य करना सिखाया जाएगा एवं गूगल ड्राइव एवं वन ड्राइव पर कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जाऐगा।