जोधपुर। व्यास मेडिसिटी हॉस्पिटल के डीन डॉ. केसी अग्रवाल को नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन एवं इंडियन चेस्ट सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय श्वास रोग सम्मेलन (नापकोन-2023) में आमंत्रित किया गया। यह सम्मेलन हैदराबाद में आयोजित हुआ।डॉ. अग्रवाल ने एक्सपर्ट पेनेलिस्ट के बतौर सीओपीडी अस्थमा सीओपीडी आईएलडी, सीओपीडी- ब्रोन्कैक्टेसिस एवं सीओपीडी – स्लीप एपनिया में ओवरलेप सिंड्रोम पर पैनल डिसकेशन पर अपने विशेष सुझाव दिए तथा बताया कि सीओपीडी के साथ इन अन्य बीमारियो के साथ होने पर मरीज की अवस्था गंभीर हो जाती है और इसका इलाज भी अलग होता है। सीओपीडी के 15 से 30 प्रतिशत लोगो मे यह समस्या साथ में होती है।