रोटरी क्लब जोधपुर राउंडटाउन ने रक्तदान शिविर का आयोजन सनशाइन इंडस्ट्रीज में किया। इस आयोजन में तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा और थैलेसीमिया वॉरियर्स ने अपना योगदान दिया। शिविर का उद्घाटन पीडीजी प्रियेश भंडारी ने किया। शिविर में कुल 111 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया। रोटरी ब्लड बैंक की टीम ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार और दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा भी काम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया की कही बार मरीज के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंद की मदद हो सकेगी। शिविर में मौजूद सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट दिया गया व भोजन कराया गया। शिविर का आयोजन रोटरी क्लब जोधपुर राउंडटाउन के प्रेसिडेंट राघव अग्रवाल, सेक्रेटरी विनय लोहिया कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन ने किया। कैलाश जैन तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा व क्लब के सदस्य आशीष वडेरा, मुकेश सिंघवी, ऋदीप सिंघवी वह कहीं गणमान्य मेंबर्स ने अपनी उपस्थिति दी।