जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रांत की संविधान अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया बीकानेर में प्रांत बैठक के दौरान हुई।
संघ में हर तीन वर्ष में शाखाओं से निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा शाखा प्रतिनिधि व जिला संघ चालक चुने जाते हैं। इन शाखा प्रतिनिधियों द्वारा अखिल भारतीय प्रतिनिधि तथा प्रांत संघ चालक का चुनाव किया जाता है। इस वर्ष की निर्वाचन प्रक्रिया में प्रांत के सभी 19 जिलों व दो महानगर से 76 शाखा प्रतिनिधि, जोधपुर प्रांत के अंतर्गत चुनकर आए। निर्वाचन अधिकारी महेंद्र दवे के निर्देशन में इन चुने हुए 76 शाखा प्रतिनिधियों द्वारा दो अखिल भारतीय प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। अखिल भारतीय प्रतिनिधि रूप में प्रदीप कुमार बीकानेर व धनाराम बाड़मेर निर्वाचित हुए तत्पश्चात प्रांत संघ चालक के निर्वाचन प्रक्रिया हुई। जालोर के दिनेश पुरोहित ने प्रांत संघ चालक के लिए हरदयाल वर्मा के नाम का प्रस्ताव किया जिसका रामचंद्र चौधरी व हनुमान सिंह ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया। अन्य कोई प्रस्ताव न आने पर निर्विरोध रूप से हरदयाल वर्मा अगले तीन वर्षों के लिए वापस प्रांत संघ चालक निर्वाचित हुए। इस अवसर पर राजस्थान क्षेत्र कार्यवाह जसवंत खत्री, प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार, सह प्रचारक राजेश कुमार, प्रांत कार्यवाह खीमाराम सह प्रांत कार्यवाह बंशीलाल सहित प्रांत भर के सभी विभाग व जिलों से आए हुए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।