जोधपुर। जॉयंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की अध्यक्ष निरूपा पटवा एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से पाल, पावटा व शास्त्रीनगर स्थित कच्ची बस्तियों में ज़रूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी के साथ ही खाना वितरण किया गया।
पटवा ने बताया कि तीनों सेंटरों में ब्लैक बोर्ड आदि सामान दिया गया। उन्होंने बताया कि जॉयंट्स ग्रुप एक समाजसेवी संस्था है जिसका काम गऱीब, असहाय, ज़रूरतमंद लोगों तक ख़ाना व शिक्षा सामग्री पहुंचाना है। कार्यक्रम में जॉयंट्स ग्रुप की कई महिलाओं ने भाग लिया। सचिव ममता चोरडिया ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम में ललिता गांग, पूनम दत्ता, गीतिका जांगिड़, मधु कटारिया, संगीता कुम्भट, रक्षिता बाफऩा, संजना माहेश्वरी, कंचन सराफ़, कल्पना बाबेल आदि महिलाओं ने भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र गेलड़ा ने इस कार्यक्रम की सराहना की और आने वाले समय में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में चर्चा कर सभी सदस्यों की सहमति ली।