जोधपुर। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला यूनिट की तरफ से नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन चौपासनी प्रथम पुलिया स्थित एक होटल मेंं किया गया।ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला इकाई के अध्यक्ष हाजी सैयद आरिफ अली ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली स्टेट हज कमेटी के मोहम्मद साद उपाध्यक्ष, गुजरात हज कमेटी के अध्यक्ष सैयद इकबाल, बेंगलुरु के हज कमेटी के अध्यक्ष मुजाहिद अली खान, तमिलनाडु के जे. फारूक और ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के जब मुकित खान और हिंदुस्तान के तमाम राज्यों से हज कमेटी के सदस्य ने भाग लिया।इस कॉन्फ्रेंस में हाजियों की खिदमत के लिए खादिमूल हुज्जाज 2023 में हाजियों की खिदमतगारो को फक्र मिल्लत अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने बताया कि हाजियों को हज ट्रेंनिंग ट्रेनरों को आफताबे ए नूर से नवाजा गया। जोधपुर से हज खिदमतगारोंं ने भाग लिया। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी शहजाद अंसारी ने बताया कि मारवाड़ हज वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी हाजी अब्दुल जब्बार को आफताबे ए नूर से अवार्ड से नवाजा गया। समिति के फिटनेस डायरेक्टर नौशाद अंसारी को खिदमत ए खल्क अवार्ड से नवाजा गया। इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में दिल्ली, गुजरात, बेंगलुर, तमिलनाडु, जयपुर, जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित आसपास के क्षेत्रों के जाने-माने हज ट्रेनर और हज खिदमतगारो ने भाग लिया।