जोधपुर। रोटरी क्लब जोधपुर राउंड टाउन द्वारा थैलेसीमिया पीडिय़ों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा और थैलेसीमिया वॉरियर्स ने अपना योगदान दिया।शिविर का उद्घाटन पीडीजी प्रियेश भंडारी ने किया। शिविर में कुल 111 यूनिट रक्तदान हुआ। रोटरी ब्लड बैंक की टीम ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार और दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा भी कम माना जाता है। शिविर में मौजूद सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट दिया गया। आयोजन रोटरी क्लब जोधपुर राउंडटाउन के प्रेसिडेंट राघव अग्रवाल, सेक्रेटरी विनय लोहिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन ने किया। तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा के कैलाश जैन व क्लब के सदस्य आशीष वडेरा, मुकेश सिंघवी, ऋदीप सिंघवी सहित अन्य मौजूद रहे।