जोधपुर। रहमानिया रिलिफ एण्ड वेलफेयर सोसायटी तथा हमदर्दाने कौम मेड़ती सिलावटान के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड नम्बर 17 में पांचवी रोड ईदगाह स्थित रहमानिया क्लिीनिक में एक दिवसीय नि:शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।कैम्प में शिुशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश वर्मा, जनरल फिजिशियन एवं स्कीन रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित जोशी, स्त्री एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. रचना पुरोहित की ओर से 426 मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। कैम्प में सोसायटी की ओर से सभी मरीजों को नि:शुल्क शुगर जांच, बीपी जांच एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई। सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद समीर ने बताया कि समय-समय पर यह सोसायटी विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए ऐसे कैम्पों का आयोजन करती रहती है। बतौर मुख्य अतिथि वार्ड 17 के पार्षद जाहिद चौहान ने समस्त अतिथियों का सम्मान किया। शिविर की सफलता में सचिव अब्दुल मन्नान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अकरम, सदस्य मोहम्मद शाहिद, मुनीर अहमद, मोहम्मद इरफान, अब्दुल वाजिद, मुदाहिश, मोहम्मद आदिल, सुहेल, हारून भुरट, अबरार स्वालेह, जावेद, आसिफ, रेहान, नासिर, फरहान, सुलेमान, बरकत सहित सोसायटी के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।