जोधपुर। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में हमे अपना संयम नहीं खोना चाहिए। हमको मानवाधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए और अपने अधिकारों की मांग करनी चाहिए। यह बात उन्होंने यहां अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कमला नेहरू नगर स्थित नेत्रहीन विकास संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में कही।कार्यक्रम में संस्थान के बच्चो ने हैंडमेड क्राफ्ट की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। साथ ही कंप्यूटर कार्य करने की कुशलता भी बताई। जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस संस्थान से तीस वर्षों से जुड़ा हुआ हु और प्रति वर्ष यहां आता हूं। कार्यक्रम में राज्य मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार शैलेंद्र व्यास, राज्य मानवाधिकार आयोग की उप-सचिव सीमा शर्मा सहित संस्थान की संस्थापक सुशीला बोहरा उपस्थित रही। शैलेंद्र व्यास ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कत्र्तव्यों की पालना करनी चाहिए जिससे किसी भी मानव के अधिकार का हनन ना हो सके क्योकि मानव अधिकार हर व्यक्ति के कत्र्तव्यों से जुड़े हुए है। सीमा शर्मा ने संस्थान के कार्यों की सराहना की और कहा कि हमें इन बच्चों के जीवन की कठिनाइयों से प्रेरणा लेनी चाहिए और किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए। अंत में जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने मानवाधिकार आयोग की ओर से संस्थान के कार्यों में सदैव सहयोग देने का आश्वासन दिया और बच्चो को कुजऱ्ा गीत गाकर भी सुनाया।