0.4 C
New York
Thursday, December 26, 2024

पांच दिवसीय राजस्थानी युवा उच्छब का शुभारंभपहले दिन हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र सेवा मंडल अंतर्गत राजस्थानी संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा आज पुराना परिसर में राजस्थानी युवा उच्छब का शुभारंभ हुआ।  
छात्र सेवा मण्डल के सचिव डॉ. जालमसिंह रावलोत ने बताया कि छात्र सेवा मण्डल की अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) मीना बरडिय़ा एवं राजस्थानी छात्र प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में शुभारंभ समारोह आयोजित हुआ। राजस्थानी युवा उच्छब के प्रथम दिन सोमवार को राजस्थानी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ-चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर प्रोफेसर अमनसिंह सिसोदिया, डॉ. देवकरण, डॉ. महेन्द्रसिंह, डॉ. मीनाक्षी बोराणा, डॉ. मीता सोलंकी सहित छात्र सेवा मण्डल के कर्मचारी एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत मंगलवार को राजस्थानी ऑडियो पहेलियों का आयोजन किया जाएगा।  प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पुराना परिसर स्थित छात्र सेवा मंडल में अपना पंजीयन करवा सकते है। यह कार्यक्रम 15 दिसम्बर तक चलेगा। इसके अंतर्गत राजस्थानी लोक नृत्य, राजस्थानी लोकगीत, राजस्थानी मूट कोर्ट, राजस्थानी आडियां, राजस्थानी मांडणा, राजस्थानी कविता पाठ, राजस्थानी कहानीध् निबंध एवं राजस्थानी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं सम्पन्न होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles