जोधपुर। श्री जैसलमेर पुष्करणा समाज समिति ने पुरातत्वविद् डॉ. नारायण व्यास को जैसलमेरीय पगडी, पुष्पहार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
भारत सरकार द्वारा जारी 100 रुपए के नोट के पीछे जिस रानी की वाव का चित्र अंकित है उसका उत्खन्न व्यास ने अपने सेवाकाल के दौरान 1981 से लेकर 1987 तक अपनी निष्ठा से रानी की वाव को निखारा जिसके परिणाम स्वरुप वर्ष 2014 में इस रानी की वाव को विश्व धरोहर में सम्मिलित किया गया जिसके परिणाम स्वरुप गुजरात, मध्यप्रदेश सरकार ने डॉ. व्यास को कई बाद सम्मानित किया। अपनी निजी यात्रा के दौरान डॉ. व्यास जोधपुर प्रवास पर थे। इस अवसर पर समिति के कार्यालय में उनको आमन्त्रित कर समिति अध्यक्ष डीके व्यास ने पगडी व स्मृति चिन्ह, सचिव सुरेश केवलिया ने पुष्पहार व श्रीअंग वस्त्र से अभिनन्दन किया।