जोधपुर। भारत एवं दक्षिण कोरिया के मध्य राजनयिक संबंधों के पचास वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज महिला पीजी महाविद्यालय में चार दिवसीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (सारंग) सृजन शुरू हुआ। इस आयोजन में साउथ कोरिया के आइलैंड से कलाकार शिरकत कर रहे है।
महाविद्यालय अध्यक्ष प्रो. एसपी व्यास ने बताया कि इस चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आज मुख्य अतिथि हेमलता राजे की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. मनोरमा उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन साउथ कोरिया के कलाकारों की पेंटिंग्स के माध्यम से भारत की कला प्रदर्शनी और पारंपरिक खानपान से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें भारत की कला का प्रदर्शन किया गया। दूसरे दिन मंगलवार को जोधपुर को जानो कार्यक्रम, हेरिटेज वॉक और पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा व आभूषणों का प्रदर्शन किया जाएगा। तीसरे दिन राजस्थानी पारंपरिक खेलों और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन पारंपरिक संगीत पर आधारित कार्यशाला और दक्षिण कोरियाई कलाकारों की आर्ट वर्कशॉप का आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।