जोधपुर। एमबीएम यूनिवर्सिटी में इंडियन एयरफोर्स ने सेमिनार लेकर स्टूडेंट्स को इंडियन आर्मी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्टूडेंट्स ने फ्लाइट सिम्युलेटर पर लड़ाकू विमान उड़ाने का अनुभव लिया। स्टूडेंट्स ने इंडियन आर्मी को जॉइन करने सहित कई सवाल किए जिसका एयर स्क्वाड्रन के सीटीओ प्रदीप कुमार जवाब दिया। इस दौरान स्टूडेंट्स को फ्लाइट सूट व लड़ाकू विमानों के मॉडल भी दिखाए गए।इंडियन आर्मी के सूचना विभाग दिशा द्वारा एमबीएम विश्ववविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। विश्वविध्यालय के जन संपर्क अधिकारी आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार ने बताया कि सेमिनार में छात्रों को भारतीय वायुसेना के इतिहास, विभिन्न युद्ध में योगदान, प्रमुख ऑपरेशन्स और अनेक प्रकार के वायुयानों के बारे में बताया। इसके साथ छात्रों को भारतीय वायुसेना में अधिकारी पद पर नियुक्ति प्राप्त करने के लिए विभिन्न रास्तों के बारे में एवं एसएसबी इंटरव्यू के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।विश्वविद्यालय में 4 राज एयर स्क्वॉड्रन के सीटीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि वायुसेना अधिकारियों ने सेमिनार में बीच बीच में छात्रों से कई सवाल पूछे और सही जवाब देने वाले छात्रों को इनाम दिए। सेमिनार के अंत में छात्रों ने वायुसेना अधिकारियों से चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में कई सवाल पूछे एवं भारतीय वायुसेना में उनके अनुभव के बारे में भी पूछा। एमबीएम विश्ववविद्यालय में भारतीय वायुसेना द्वारा आईपीईवी बस भी लाई गई थी जिसमें छात्रों ने सुखोई सू-30 एमकेआई विमान के फ्लाइट सिम्युलेटर का अनुभव लिया। बस में असली फ्लाइट सूट और कई विमानों के छोटे मॉडल भी प्रदर्शित किये गए थे।कार्यक्रम के अंत में भारतीय वायुसेना द्वारा छात्रों को एक पोस्टर (जिस पर अधिकारी पद हासिल करने के विभिन्न तरीकों के बारे में लिखा था) और एक-एक टोपी और राइटिंग पैड प्रदान किए गए जिन पर भारतीय वायुसेना का चिन्ह बना हुआ था जिससे छात्रों को भारतीय वायुसेना में जुडऩे का प्रोत्साहन मिले। इस कार्यक्रम में विंग कमांडर दीपक मोहनन, विंग कमांडर वैभव सिंह, स्क्वाड्रन लीडर मोहित कुमार, फ्लाइंग ऑफिसर नरदेव सिंह, स्टूडेंट वेलफेयर डीन अरविन्द कुमार उपस्थित थे।