जोधपुर। काजरी में निदेशक डॉ. ओपी यादव के निर्देशानुसार कार्यालयी हिन्दी का प्रयोग विषय पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला के प्रारंभ में उपनिदेशक (राभा) नवीन कुमार यादव ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की विषय वस्तु के बारे मे अवगत कराया। नवीन कुमार यादव ने कार्यालयी प्रयोग में प्रारूपण, अनुवाद, टिप्पणी, प्रतिवेदन, पारिभाषिक शब्दावली के प्रयोग के संबंध में व्याख्यान सहित हिन्दी का प्रयोग बढ़ाने हेतु पावरपॉइंट प्रस्तुतिकरण दिया तथा कार्यालय में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग का अनुरोध किया। कार्यशाला में 20 से अधिक वैज्ञानिकों, तकनीकी एवं प्रशासनिक श्रेणी के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया।