जोधपुर। हजरत इश्क अली शाह रहमतुल्लाह अलैहि का उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी झंडे की रस्म के साथ शुरू हो गया है। इस दौरान उर्स कमेटी द्वारा कई आयोजन होंगे।
मुत्तवली राजू खान ने बताया कि न्यू चांदपोल रोड पर बरकतुल्लाह कॉलोनी स्थित हजरत इश्क अली शाह रहमतुल्ला अलैहि का उर्स मुबारक झंडे की रस्म के साथ शुरू हुआ। उर्स की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। उर्स के दौरान कई प्रोग्राम आयोजित होंगे जिसमें तकरीर, कव्वाली, लंगर और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा। कव्वाली मोइनुद्दीन मनचला, सलाम मनचला, इकबाल मनचला, दिलशाद मनचला, विक्की मनचला प्रस्तुत करेंगे। मीर सेवा संस्थान की तरफ से लंगर का आयोजन किया जाएगा। दरगाह सचिव मोहम्मद सद्दीक ने बताया कि झंडे की रस्म के मौके पर सरपरस्त मोहम्मद हारून, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद फारूक, सचिव मोहम्मद सदीक, अकबर, जोधाणा जागरुक मंच के संस्थापक साजिद खान, अमजद, छोटू खान, सलीम खान, खादिम मुस्तफा बाबा, मोहम्मद यूनुस, सादिक खान, आजम खान, मोहम्मद इरफान, विक्की मनचला, मोइनुद्दीन मनचला, अनवर, आबिद, मोहम्मद जावेद आदि अकीकतमंद उपस्थित थे