-3.1 C
New York
Thursday, December 26, 2024

तीफ शाह चिश्ती का 121वां उर्स 4 जनवरी से

जोधपुर। साम्प्रदायिक सद्भाव, सर्वधर्म समागम व कौमी एकता के प्रतीक आफताब-ए-जोधपुर शाहे विलायत हजरत मखदूम ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह साहब चिश्ती का 121वां उर्स मुबारक 4 से 10 जनवरी तक मनाया जाएगा, जिसमें देशभर की मशहूर व मारूफ कव्वाल पार्टियां हाजरी की सआदत हासिल करेगी।
गुलजारपुरा स्थित ख्वाजा अब्दुल लतीफशाह चिश्ती की दरगाह के नाजिम पीर कारी मोहम्मद अबुल हसन मीनाई चिश्ती ने बताया कि उर्स मुबारक के पहले दिन 4 जनवरी को रात 11 बजे रस्में गुस्ल शरीफ से 5 रोजा (दिवसीय) कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। इसी दिन दरगाह शरीफ प्रांगण में कव्वाली का आयोजन भी होगा। झंडा व संदल शरीफ का आयोजन 5 जनवरी को शाम अस्र की नमाज के बाद होगा। इसके बाद लंगर व रात 10 बजे तकारीर औलेमा-ए-किराम व दुआ के बाद कव्वाली की महफिल होगी। उर्स का आयोजन सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन लतीफी नजमी सुलेमानी चिश्ती के जेरे निगरानी में होगा। पीर कारी मोहम्मद अबुल हसन मीनाई चिश्ती ने बताया 7 जनवरी को रात 10 बजे कौमी एकता प्रोग्राम दरगाह शरीफ में आयोजित किया जाएगा और शहर के गणमान्य विद्वान, इतिहासकार और धार्मिक-समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा। आठ जनवरी को पांचवें दिन बड़ा उर्स का आयोजन होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles