निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नवीनीकृत सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त पुलिस बैरक का हुआ भव्य उद्घाटन; पुलिस विभाग ने जताया आभार
जोधपुर। रातानाडा स्थित पुलिस लाइन में सिपाहियों के आवास व विश्राम स्थल के रूप में निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में नवीनीकृत किए गए पुलिस बैरक संख्या 3 का बुधवार शाम 4 बजे भव्य उद्घाटन स्वामी रामप्रसाद जी महाराज के पावन सानिध्य में किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति एवं राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यनारायण धूत ने सिपाहियों के हित में किए गए गहलोत परिवार के इस सामाजिक सरोकार की भूरी-भूरी प्रशंसा की। वहीं कार्यक्रम में प्रेरणा स्रोत के रूप में उपस्थित पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, पुलिस उपायुक्त (जोधपुर पूर्व) डॉ. अमृता दुहन, (जोधपुर पश्चिम) गौरव यादव, (मुख्यालय) रमेश मौर्य, (यातायात) राजेश कुमार कांवट सहित इंस्पेक्टर सत्यनारायण बिश्नोई, राजेन्द्र राजपुरोहित एवं सुरेश सोनी ने इस सरोकार के लिए विभाग की ओर से अपना आभार प्रकट किया। इनके अतिरिक्त सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, जोधपुर पूर्व की महापौर कुंती देवड़ा, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, शिव के विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, अमराराम कुमावत, सुरेश जी गाँधी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ओमप्रकाश जी गहलोत सहित समस्त गहलोत परिवार ने इस अवसर पर उपस्थित सभी आगंतुकों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जाने-माने कवि राम अकेला ने किया।
डॉ. निर्मल गहलोत एवं तरुण गहलोत ने सभी अतिथियों का साफा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया। वहीं बैरक के नवीनीकरण का कार्य भार संभालने के लिए बिल्डर अशोक पंवार का न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास द्वारा साफा व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।
अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने की सरोकार की सराहना
गहलोत परिवार द्वारा सिपाहियों के लिए किए गए इस सामाजिक सरोकार की सराहना पुलिस अधिकारियों सहित सभी गणमान्य नागरिकों ने की। इस कड़ी में स्वामी रामप्रसाद महाराज द्वारा परहित में किए जाने वाले अच्छे कार्यों को ही ईश्वर की सच्ची भक्ति बताते हुए गहलोत परिवार को बैरक के नवीनीकरण के लिए साधुवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्मल गहलोत की समाज के प्रति निःस्वार्थ भाव से कुछ कर दिखाने की ललक व लगन पर ईश्वर का आशीर्वाद है जो उनके द्वारा किए गए सामाजिक सरोकारों में बखूबी नजर आता है। वहीं पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ एवं आईपीएस अमृता दुहन ने निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा किए गए इस कार्य का शुरुआत से लेकर अंत तक का ब्यौरा देते हुए गहलोत परिवार का सम्पूर्ण पुलिस विभाग की तरफ से आभार प्रकट किया।
“यह बैरक जोधपुर के पुलिस विभाग एवं सिपाहियों की कर्तव्यनिष्ठा को समर्पित” – डॉ. निर्मल गहलोत
उद्घाटन कार्यक्रम में इस नवीनीकृत बैरक को जोधपुर के पुलिस विभाग एवं सिपाहियों की कर्तव्यनिष्ठा को समर्पित करते हुए डॉ. निर्मल गहलोत ने पिता को अपनी प्रेरणा बताया और कहा कि गत 29 जुलाई को अनुज तरुण गहलोत के जन्मदिवस पर पुलिस विभाग के सम्मानीय अधिकारियों की प्रेरणा से बैरक संख्या 3 का नवीनीकरण करने का जिम्मा उठाने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके बाद बिल्डर अशोक जी को इस दायित्व की बागडोर सौंपी गई तथा जिनके नेतृत्व में फ्लोर, प्लास्टर, नई इलेक्ट्रिक वायरिंग, डबल डेकर बैड, एयर कूलिंग सिस्टम वर्क इत्यादि के अलावा सभी सिपाहियों के लिए पर्सनल अलमारी, सामान रखने की व्यवस्था तथा आधुनिक डोरमेट्री का समस्त कार्य पूर्ण कर बैरक को पुन: सिपाहियों के लिए बेहद सुविधाजनक रूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में ही अन्य चार बैरक के नवीनीकरण का जिम्मा अन्य भामाशाहों ने उठाया
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ही गहलोत फाउंडेशन के कार्य से प्रेरित होकर पुलिस लाइन के अन्य चार बैरक के नवीनीकरण का जिम्मा समाजसेवी सत्यनारायण धूत, अमराराम कुमावत, सुरेश जी गाँधी तथा सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने उठाया तथा जल्द ही कार्य पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। इनके अतिरिक्त शिव के नव-चयनित विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने भी बाड़मेर में पुलिस सिपाहियों के लिए ऐसी व्यवस्था करवाने का विश्वास दिलाया।