जोधपुर। नेशनल फैडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्पलॉइज बीएसएनएल (एनएफटीई) के कर्मचारियों ने बीएसएनल की सम्पत्तियों को बेचने के विरोध में प्रदर्शन किया।यूनियन के सचिव गोरधन जांगला ने बताया कि एएलटीटीसी गाजियाबाद ट्रेनिंग सेंटर बीएसएनएल की संपत्ति को डीओटी द्वारा हड़प कर पूंजीपति को बेचने के विरोध में एयूएबी बीएसएनएल की सभी यूनियनों एवं एसोसिएशन ने लंच टाइम में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह विभाग कि संपत्तियों को बेचा गया तो यूनियन बर्दाश्त नही करेगी। अब भी अगर सरकार नहीं मानी तो आने वाले चुनाव में सरकार को इसका नतीजा भुगतना होगा। इस दौरान नेशनल फैडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्पलॉइज बीएसएनएल के जिलाध्यक्ष कासम खां, सचिव गोरधन जांगला, उपाध्यक्ष भंवरसिह खिंचीं, सहसचिव कपिल, कलावती सोलंकी, कपिल बघरेटा, शानु जोशी, नारायण भील, बरकत खां, गोविन्द आदि ने सरकार की इस नीति के खिलाफ अपने विचार रखे।