जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र सेवा मंडल अंतर्गत राजस्थानी संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा पुराना परिसर में राजस्थानी युवा उच्छब के तीसरे दिन आज कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में मांडणा एवं विधि संकाय में मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।छात्र सेवा मण्डल के सचिव डॉ. जालमसिंह रावलोत ने बताया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बुधवार को केएन कॉलेज में राजस्थानी मांडणां तथा विधि संकाय में राजस्थानी मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पुराना परिसर स्थित छात्र सेवा मंडल में अपना पंजीयन करवा सकते है। यह कार्यक्रम 15 दिसम्बर तक चलेगा। इसके अंतर्गत राजस्थानी लोक नृत्य, राजस्थानी लोकगीत, राजस्थानी मूट कोर्ट, राजस्थानी आडियां, राजस्थानी मांडणा, राजस्थानी कविता पाठ, राजस्थानी कहानी, निबंध एवं राजस्थानी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।