केवी बीएसएफ में करियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल में आज करियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वक्ता डॉ. सीमा पिल्लई एवं विद्यालय प्राचार्य डॉ. राकेश व्यास द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्राचार्य डॉ. राकेश व्यास ने मुख्य अतिथि का हरित पौध देकर स्वागत किया डॉ. पिल्लई ने अपने वक्तव्य में बताया कि हमें सदैव खुश रहना चाहिए एवं अपने आवंटित कार्य को व्यवस्थित रूप से समय पर पूरा करना चाहिए। विद्यार्थी जीवन तपस्वी जीवन है इसलिए विद्यार्थियों को अनुशासन का पालन करना चाहिए। हमें नकारात्मक विचारों को दरकिनार कर सकारात्मक विचारों से सरोबार रहना चाहिए, उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणादाई मेंढक की एक रोचक कहानी भी सुनाई। कक्षा 12वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से काउंसलिंग की। उन्होंने अपने दिलों दिमाग से डर को खत्म कर मानसिक रूप से सुदृढ़ रहने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि हमें रोजाना अपने दिनचर्या में कुछ न कुछ सुधार करते रहना चाहिए एवं हमें अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटकना चाहिए। विद्यार्थियों ने अपनी शंकाओं एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कई प्रश्न किए। मुख्य वक्ता द्वारा उनका क्रमवार समाधान किया गया। मुख्य अतिथि ने हरित विद्यालय एवं प्लास्टिक मुक्त विद्यालय परिसर के लिए विद्यार्थियों की सरहाना की। प्रधानाध्यापक आरएल दवे ने मुख्य अतिथि, शिक्षकों एवं समस्त विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।