जोधपुर। विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी आज जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने कुलपति सहित अपने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने शिक्षकों व कर्मचारियों को मिठाई भी खिलाई। इसके बाद रविंद्र ने एमडीएम हॉस्पिटल पहुंचकर अपने विधानसभा क्षेत्र के एडमिट मरीजों से भी मिलकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ युवा छात्रनेता भी मौजूद रहे।विधायक बनने के बाद रविंद्र सिंह पहली बार जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी पहुंचे। इसी यूनिवर्सिटी से रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय के तौर पर छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था। पहली बार 57 सालों के इतिहास में यूनिवर्सिटी से कोई निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष बना था। इसके बाद विधानसभा चुनाव से ऐन पहले रविंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो गए थे लेकिन बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर निर्दलीय के तौर पर विधानसभा चुनावों में शिव से उम्मीदवारी की। इस चुनाव में 26 साल के इस युवा ने शिव के कद्दावर नेता अमीन खान व फतेह खान को राया था। इस चुनाव में रविंद्र के खड़े होने के बाद पूरे राजस्थान की नजरे इस सीट पर टिकी हुई थी। निर्दलीय के तौर उनके चुनाव लडऩे के चलते यह हॉट सीट बन गई थी।