जोधपुर। प्लाईवुड एंड ग्लास डीलर्स संस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन रेजिडेंसी रोड स्थित रोटरी ब्लड बैंक में किया गया जिसमें 131 सदस्यों ने रक्तदान किया।संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने बताया कि संस्थान की ओर से प्रति वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार शिविर में 131 सदस्यों ने रक्तदान कर नया कीर्तिमान स्थापित कर मानवता का परिचय दिया। संस्थान के सचिव नंदकिशोर परिहार ने बताया कि शिविर में बडी संख्या में महिला रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी भागीदारी निभाई। रोटरी ब्लड बैंक के तकनीशियनों द्वारा रक्त संकलन किया गया। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, हेलमेट व वाटर बोतल देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में हरी भंडारी, धर्मेश सुराणा, प्रकाश राठी, सुधर्म बक्षी, राजेश सोनी, प्रेम अग्रवाल, अभिषेक बाफना व हेमंत जांगिड़ के अलावा सभी सदस्यों का सहयोग रहा।