जोधपुर। राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ की ओर से संत धाम प्रतापनगर में मासिक सेवा के चलते रामलीलावती भाटी के नेतृत्व में सन्तों की प्रसादी कर सेवा की गई। इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर दीपों का स्वास्तिक बनाकर दीपमाला की गई।एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि सेवा कार्यक्रम में एडवोकेट सुनील ओझा, आनन्द व्यास, मैना व्यास, अंकित पुरोहित, महेश जोशी, अविनाश मुथा, लक्की, संगीता शर्मा, भावना, डिम्पल सोनी, पवन मिश्रा, यश मिश्रा, रमेश सोनी, दुर्गा सोनी, नमिता प्रजापत, पूजा दवे, मोहित चौधरी, अक्षिता कच्छवाहा, बद्रीनारायण हर्ष, आशीष पुरोहित आदि द्वारा सहयोग किया गया।