जोधपुर। आईआईइएमआर इंस्टीटयूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट द्वारा एसके फाइनेंस के साथ एसके जोधपुर मैराथन के दूसरे संस्करण की तैयारियों को लेकर सूर्यनगरी में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। इसी उत्साह के चलते इस मैराथन में कई नामी गिरामी हस्तियां भी शामिल हो रही है जो अलग अलग किलोमीटर की दौड़ में षामिल होंगी। इसमें सेलीब्रेटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड एक्टर जिम्मी शेरगिल मौजूद रहेंगे।
जोधपुर मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली जोधपुर मैराथन में कुल चार कैटेगरी रखी गई है। इसमें 21 किमी, 10 किमी की टाइम्ड रन रखी गई है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टाइमिंग चीप के जरिये रन फिनिश करने के बाद ऑफिशियल टाइमिंग मिलेगी। साथ ही सभी को मैडल टीशर्ट और रिफ्ररेशमेंट भी दिए जाएंगे। इसके अलावा तीन किमी की रन भी रखी गई है।
उन्होंने बताया कि एसके जोधपुर मैराथन की रजिस्टेशन प्रकिया पूरी कर ली गई है। इसमें भाग लेने के लिए नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस 21 किमी, जोधपुर के पहले आयरनमैन संदीप टाक 21 किमी, मोहनसिंह एण्ड व्हीलचेयर ग्रुप के 45 प्रतिभागी 3 किमी, गोपेश शर्मा 21 किमी, जयपुर मैराथन की रनर रह चुकी पूजा कुमारी 21 किमी, नरेन्द्र दायमा एसीपी ईस्ट जोधपुर 3 किमी तथा जादूगर आंचल तीन किमी दौड़ में शामिल होगी।