जोधपुर। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान डाकघर के बाहर दिया जा रहा निश्चितकालीन धरना गुरुवार को भी जारी रहा।ग्रामीण डाक कर्मचारियों द्वारा छह सूत्रीय मांगों को लेकर यहां पिछले तीन दिनों से धरना दिया जा रहा है। संघ की प्रमुख मांगे 8 घंटे काम के साथ ग्रामीण कर्मचारियों को नियमित करने, सामूहिक बीमा कवरेज, विभाग के कर्मचारियों के समान ग्रेच्युटी का लाभ देना आदि है। इन मांगों को लेकर वह पिछले कई दिनों से आंदोलनरत है।