-3 C
New York
Thursday, December 26, 2024

पीडि़त प्रतिकर योजना के तहत 11 लाख की राशि स्वीकृत

जोधपुर। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश् जोधपुर महानगर चन्द्र शेखर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसके तहत विभिन्न प्रकरणों में पीडि़त पक्षों को उक्त योजना के तहत कुल 11 लाख की राशि स्वीकृत की गई जो शीघ्र ही पीडि़तों को आवंटित की जाएगी।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदु ने बताया कि अपराध के विरूद्ध हुई हानि की पूर्ति के लिए राजस्थान पीडि़त प्रतिकर योजना 2011 के तहत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विशेष न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय, जोधपुर महानगर सूर्य प्रकाश पारीक, न्यायाधीश, मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण, जोधपुर महानगर बुलाकी दास व्यास, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय संख्या 02, जोधपुर महानगर प्रदीप कुमार मोदी, न्यायाधीश, श्रम एवं औद्योगिक न्यायालय, जोधपुर महानगर, सीमा अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 01 जोधपुर महानगर रमेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रथम चंपालाल जीनगर, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम नरेन्द्र दायमा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व निशांत भारद्वाज, लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक जिला न्यायालय जोधपुर महानगर केशर सिंह नरूका तथा जोधपुर सदस्यों ने विभिन्न प्रकरणों में पीडि़तों के लिए 11 लाख की राशि स्वीकृत की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles