2.4 C
New York
Friday, December 27, 2024

पुलिस लाइन परिसर में आधुनिक बैरिक का लोकार्पण

जोधपुर। रातानाडा स्थित पुलिस कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से सौ पलंग वाले आधुनिक बैरिक का लोकार्पण किया गया। सभी सुविधाओं से सुसज्जित इस बैरिक को राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ बैरिक माना जा रहा है।फाउण्डेशन की ओर से लाइन के बैरिक-3 का नवीनीकरण कार्य करवाया गया है। बैरिक को पांच ब्लॉक में 100 पलंग लगाए गए हैं। प्रत्येक ब्लॉक में दस-दस डबल डेकर बेड, गद्दे, अलमारी, शीशा, पंखे, चार्जिंग केबल लगवाई गई है। सभी ब्लॉक एयर कूलिंग सुविधा से सुसज्जित है। बड़ा रामद्वारा सूरसागर के महंत रामप्रसाद महाराज के सान्निध्य में मुख्य अतिथि राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास, अध्यक्षता कर रहे समाज सेवी सत्यनारायण धूत, ओमप्रकाश गहलोत व पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने फीता खोलकर बैरिक का उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने बैरिक की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान दिनभर कड़ी धूप, सर्दी गर्मी व बरसात में कानून व्यवस्था बनाए रखने व आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। उनकी आवश्यकताओं व सुविधा के लिए यह बैरिक बनाना सराहनीय है जो डॉ. निर्मल गहलोत की समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा को दर्शाता है। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ व पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से बनवाए बैरिक की जानकारी साझा करते हुए गहलोत परिवार का आभार व्यक्त किया। बड़ा रामद्वारा के महंत रामप्रसाद महाराज और समाजसेवी सत्यनारायण धूत ने परहित के लिए बैरिक बनवाने के लिए सराहना की। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव, रमेश मौर्य व राजेश कुमार कांवट और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि राम अकेला ने किया।पिता की प्रेरणा से बैरिक का निर्माण: डॉ. गहलोतफाउण्डेशन के डॉ निर्मल गहलोत ने नवीनीकृत बैरिक को जोधपुर पुलिस के सिपाहियों व कत्र्तव्यनिष्ठा को समर्पित किया। बैरिक के नवीनीकरण को पिता ओमप्रकाश गहलोत से मिली प्रेरणा बताते हुए निर्मल गहलोत ने कहा कि 29 जुलाई को भाई तरूण गहलोत के जन्मदिन पर बैरिक-3 का नवीनीकरण का कार्य शुरू किया गया था। बिल्डर अशोक पंवार को कार्य का जिम्मा सौंपा गया। बैरिक के पांच ब्लॉक में ग्रेनाइट फ्लोर, प्लास्टर, नई वायरिंग, डबल डेकर बेड, एयर कूलिंग सिस्टम के साथ ही सिपाहियों के लिए पर्सनल अलमारी, सामान रखने की व्यवस्था और आधुनिक उोरमेट्री का सम्पूर्ण कार्य करवाकर आधुनिक रूप दिया गया है।शेष चार बैरिक के नवीनीकरण कार्य की घोषणापुलिस लाइन में जवानों के रहने के लिए पांच ब्लॉक हैं। निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउण्डेशन ने एक ब्लॉक का नवीनीकरण करवाया है। समारेाह में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, समाजसेवी सत्यनारायण धूत, अमराराम कुमावत व सुरेश गांधी ने शेष चारों बैरिकों में से एक-एक बैरिक का नवीनीकरण करवाने की घोषणा की। शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी ने बाड़मेर में पुलिस के लिए ऐसी व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles