जोधपुर। महात्मा गांधी अस्पताल के नए अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी का विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत का दौर आज भी जारी रहा।राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर ने आज महात्मा गांधी अस्पताल के नए अधीक्षक का स्वागत किया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जगदीश जाट के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान स्वागत के साथ संगठन ने मरीज हित में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और अधीक्षक डॉ. भाटी से नर्सेज परिवार का साथ देने का भी आश्वासन लिया। डॉ. भाटी ने भी पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। अध्यक्ष जाट ने अधीक्षक को अस्पताल की पार्किंग की समस्या, चोरी आदि की समस्या आदि से अवगत कराया। साथ ही अस्पताल के हर गेट पर एचडी कैमरा लगाने और अस्पताल में एटीएम या एटीएम वैन खड़ी करवाने की मांग की।वहीं महात्मा गांधी अस्पताल की किचन विभाग प्रभारी तेजकंवर सांखला ने नवनियुक्त अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी के तिलक लगाकर, मौली बांधकर, माला पहनाकर, माता की चुनड़ी व धार्मिक पुस्तक भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने चिकित्सालय के उपअधीक्षक डॉ. नरेन्द्र सक्सेना, उप अधीक्षक नारायण गौड़ व किचन विभाग के चिकित्सा प्रभारी डॉ. कमलेश पुरोहित का भी तिलक लगाकर, मौली बांधकर, माला पहनाकर तथा माता की चुनड़ी व धार्मिक पुस्तक भेंट कर बहुमान किया। उनके साथ ही समाजसेवी दुर्गेश माथुर, जोधपुर सरस डेयरी के रविंद्र शेखावत, पवन डांगी, जयपाल विश्नोई, प्रेमलता, लक्ष्मी यादव, मोनिका पुरी, राहुल, जायदा आदि ने भी सम्मान सत्कार करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी।