जोधपुर। मिल्कमैन कॉलोनी की गली नंबर 8 स्थित श्याम सदन में संत समागम के साथ सत्संग का आयोजन हुआ।आयोजक श्यामलाल बोराणा ने बताया कि पूर्वजों की स्मृति में महंत श्रीधरगिरी महाराज व संत गंगागिरी महाराज के सान्निध्य में आयोजित सत्संग के दौरान महंत श्रीधरगिरी महाराज ने सत्संग का महत्व बताते हुए कहा कि सत्संग मानसिक समस्याओं की चिकित्सा है। जब मन में काम, क्रोध रूपी वासनाओं की आंधी उठे और ज्ञान रूपी दीपक बुझने लगे, तो ऐसे में सत्संग औषधि का कार्य करता है। विद्वानों का मानना है कि सत्संग से विवेक जाग्रत होता है। संत गंगागिरी महाराज ने कहा कि सत्संग जीवन को निर्मल और पवित्र बनाता है। यह मन के बुरे विचारों व पापों को दूर करता है। इस दौरान भजन गायक पंकज जांगिड़, मंजू डागा, प्रियंका बोराणा, मंजू पंवार, शशिकांत तिवाड़ी आदि ने संतवाणी, संत-महात्माओं द्वारा रचित भक्ति रचनाओं और देवी-देवताओं के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिन पर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।