जोधपुर। सिंधी समाज की विभिन्न पूज्य सिंधी पंचायत, संस्थाओं, सोसायटियों व समितियों द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद पुरोहित व महासचिव मनीष टाक का शॉल-माला व दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक राजकुमार आसुदानी ने बताया कि रमेश खटवानी, राम देवानी, राम चांदवानी, प्रीतम शर्मा, गोवर्धन विरवानी, लक्ष्मी चंद किशनानी, अशोक गिद्वानी, मोतीराम आसुदानी, धीरूभाई गोस्वामी, गिरधारी पारदासानी, ईश्वर चेलानी, प्रदीप करमचंदानी, विनय मिरचंदानी, इदर कुमार मुरजानी, पंडित राजा महाराज, अनु भोजवानी, भानु धनकनी, तीरथ डोडवानी, सोनू थवानी, गोपाल नारवानी, मनोज आसुदानी, किशोर गुरबानी, मनोज गुरबानी, भरत सावलानी, सनी सावलानी, संजय भुरानी, पिंकू पुरोहित, विजय जानयानी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने कार्यक्रम में अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की।